बालूमाथ(लातेहार):- 14 फरवरी को विद्या की देवी सरस्वती पूजा त्यौहार मानने को लेकर बालूमाथ प्रखंड के कलाकार मूर्ति का अंतिम रूप दे रहे हैं। कलाकार विजय प्रजापति बताते हैं कि इस वर्ष हमारे यहां एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक का सरस्वती माता की मूर्ति उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि पुन्य का कार्य देखते हुए लागत मूल्य में सरस्वती माता का मूर्ति भक्तों के बीच उपलब्ध है। बताते चले की यह त्यौहार विद्यार्थियों के लिए काफी लोकप्रिय होता है विद्यार्थी हर्सोउल्लास के साथ विद्या को प्राप्त कर विद्वान बनने के लिए विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा अर्चना करते हैं। आमतौर पर सरस्वती पूजा सभी शिक्षण संस्थानों में विधि विधान के साथ मनाई जाती है।