place Current Pin : 822114
Loading...


लातेहार उपायुक्त बनी गरिमा सिंह, हिमांशु मोहन का हुआ तबादला

location_on Latehar access_time 13-Feb-24, 06:59 AM

👁 23 | toll 16



1 2.0 star
Public

*गरिमा सिंह बनी लातेहार की डीसी* IPS रहते दिया था IAS का एग्जाम - बलिया जिले की रहने वाली गरिमा सिंह ने पहली बार 2012 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया और वो आईपीएस बन गईं। - इसके बाद वो लखनऊ में 2 साल तक अंडर ट्रेनी एएसपी के तौर पर तैनात रहीं। इनकी दूसरी तैनाती झांसी में एसपी सिटी के तौर पर हुई। - ड्यूटी के बीच समय निकालकर उन्होंने आईएएस की तैयारी की। ड्यूटी पर जाने से पहले रोज सुबह एग्जाम प्रिपरेशन करती थीं। यही नहीं, संडे की छुट्टी भी उनकी स्टडीज में बीतती थी। - 2015 के यूपीएससी फाइनल में उन्होंने 55वीं रैंक हासिल की थी। - उन्होंने बताया था- "आईपीएस की ड्यूटी मुश्किल होती है। लंच टाइम में एक घंटे पढ़ाई कर लेती थी। इसके अलावा कभी शाम को 1 घंटा भी स्टडी करती थी।" - "आईपीएस बनने के बाद से मैंने आईएएस बनने की ठान ली थी। आखिरकार मेरी मेहनत सफल हुई। लेकिन वर्दी छोड़ना मुझे बुरा लगेगा। वर्दी पर मुझे प्राउड है। एक जॉब में 3 साल तक कोई हो, तो लगाव हो ही जाता है।" - "आईएएस के तौर पर दायरा बढ़ जाता है। लोगों की मदद ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं। पब्लिक से सीधे जुड़ने का मौका मिलता है।" पुलिस वाले ने रिक्शा रोककर मांगी थी रिश्वत - dainikbhaskar.com से बातचीत में उन्होंने खुद से जुड़ा एक पुराने किस्सा भी शेयर किया था। - "डीयू में पढाई के दौरान मैं एक मॉल से रात में दोस्तों के साथ हॉस्टल लौट रही थी। तभी पुलिसवाले ने रिक्शा रोक लिया।" - "रात में कहां से आ रही हो, कहां जाना है...जैसे सवाल पूछने के बाद उसने 100 रु. मांगे। मना किया तो पापा को फोन कर रात में घूमने की शिकायत करने की धमकी देने लगा।" - बहस के बाद पुलिसवाले ने हमें जाने तो दिया, लेकिन इस वाक्ये ने मेरे मन में पुलिस के प्रति नफरत भर दी थी। डॉक्टर बनना चाहती थीं गरिमा - गरिमा सिंह बलिया जिले के गांव कथौली की रहने वाली हैं। ये एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती थीं। - इन्होंने बताया था, "मेरे पापा ओमकार नाथ सिंह पेशे से इंजीनियर हैं। वे चाहते थे कि मैं सिविल सर्विसेज में जाऊं। सिर्फ उनके कहने पर मैंने तैयारी शुरू की।" - गरिमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए और एमए (हिस्ट्री) की पढ़ाई की है। इंजीनियर से की शादी - गरिमा की शादी राहुल राय से हुई है, जो पेशे से इंजीनियर हैं। राहुल ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और अब नोएडा में पोस्टेड हैं।


Trending in related area :

#1
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल

location_on खलारी
access_time 29-Sep-21, 08:09 PM
#2
रामगढ़ः मनरेगा में भारी गड़बड़ी, गोला बीडीओ को निलंबित करने की अनुशंसा।

location_on रामगढ़
access_time 07-Oct-22, 09:38 AM
#3
गोमिया के खुदगड्डा में नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग दूध मान कह रहे चमत्कार

location_on Gomia
access_time 25-Jan-23, 11:30 AM
#4
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत

location_on Gomia
access_time 30-Mar-22, 12:51 PM
#5
स्वांग हवाई अड्डा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल रूपी शव, क्षत-विक्षत हालत में होने से नहीं हुई शिनाख्त

location_on Gomia
access_time 17-Nov-22, 09:45 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play