रिपोर्ट:दानिश पटेल
दुलमी। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी J.M.D+C groups जामसिंघ के द्वारा माँ शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस परीक्षा में कक्षा 6- 9 तक के लिए अलग अलग परीक्षा हुई।
इसमें हर कक्षा के टॉप 3 विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र व आगे पढ़ाई हेतु अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान,गणित,विज्ञान व मानसिक योग्यता से प्रश्न पूछे गए। परीक्षा का आंसर OMR में लिया गया ताकि बच्चों को अभी से ही आगे के परीक्षाओं के लिए आदत भी बने और जागरूक रहें।
ज्ञात हो कि इस वर्ष ग्रुप का 20 वाँ वर्षगाँठ हैं इस ग्रुप का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्य,समाज और युवाओं को संगठित कर बेहतर भविष्य व सामाजिक वातावरण का निर्माण करना हैं।
वर्ग 6 के 25,वर्ग 7 के 16,वर्ग 8 के 37 और वर्ग 9 के 18 छात्र/छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित हुवें। दुलमी और इचातु पंचायत के छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।परीक्षा पूर्णत नि:शुल्क था और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को 14 फरवरी की संध्या सम्मानित किया जायेगा,इस वर्ष ग्रुप के द्वारा बसंत पंचमी के दिन संध्या में भव्य भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित ग्रुप के सदस्य कुलदीप कुमार, ईश्वरी प्रसाद, अरुण कुमार, लखेश्वर कुमार, राजु कुमार महतो, रोहित चौधरी, राहुल कुमार, धीरज चौधरी, राज रजक, विशाल रजक, बुलेट कुमार, पवन कुमार, विशाल कुमार महतो, आदि उपस्थित थे।