प्रदेश सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के साथ साथ बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन पर बच्चों को फाईलेरिया और कृमिनाशक दवा खिलाया गया। यह अभियान दस फरवरी से पुरे प्रदेश में आरंभ किया गया है।शनिवार को रमना मुखिया दुलारी देवी और अनुमंडलीय अस्पताल की अधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने रमना के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को दवा खिलाकर अभियान आरंभ किया।मौके पर दुलारी देवी ने कहा कि सरकार अभियान के माध्यम से लोगो को सामुहीक दवा खिलाकर फाईलेरिया जैसी गंभीर बिमारी के समाप्ती के प्रति गंभीर है।लोगो को भी जागरुगता दिखाने की आवश्कता है।इस अवसर पर विद्यालय के वार्डेन,शिक्षिका के अलावे छात्राए उपस्थित थी।