गोला। प्रखंड क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी प्रदीप महथा की मां माखो देवी का निधन 28 जनवरी दिन रविवार को हो गया है। दाह-संस्कार उसी दिन कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को ब्राह्मण भोज के रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक की पुण्य आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी और भाग्यहीन परिवार को सहयोग राशि दी।मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रनधीर बसरिया, आजसू युवा नेता विशु रजवार, मुखिया नीता देवी, पूर्व मुखिया बजरंग महथा, पूर्व वार्ड सदस्य जगेश्वर रजवार,मनिष महतो आदि मौजूद थे।