बोकारो जिला संवाददाता- बबलू कुमार
कसमार। आज पूरे देशभर में राम नाम का गुंज है आज 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भारत के कोने-कोने में उल्लास और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कहीं पर रामायण का पाठ तो कहीं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है पूरे देशभर में दिवाली मनाई जा रही है वहीं ऐसा ही खुशी का माहौल कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपूर पंचायत में देखने को मिला। अयोध्या में राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, श्रद्धा और उल्लास से पूरा मधुकरपूर पंचायत झूम उठा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ राम स्तुति की, वहीं साथ ही में भगवान श्री राम के आगमन की बधाई सबजनों को दी जगह जगह लंगर भंडारे के प्रसाद वितरित कर खुशियां मनाई जा रही है।
जगह-जगह लंगर भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया पुरे पंचायत के सभी मंदिर में जैसे श्रद्धालुओं का सैलाब ही उमड़ पड़ा बधाईयां गाकर एक दूसरे को बधाई दी मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज एक नए युग का सूत्रपात हुआ है।
भगवान अपने भवन में पधारे हैं आज से साल में दो बार रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं का उल्लास देखते ही बनता था कड़ाके की ठंड में श्रद्धा के उल्लास ठंड को कम कर रहा था जगह-जगह सभी शोभा यात्रा में प्रशासन मुस्तैद रही और शांति व्यवस्था के साथ शोभा यात्रा संपन्न हुआ मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, कसमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसमार थाना प्रभारी, मधुकरपुर पंचायत मुखिया राजेंद्र महतो के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।