कसमार। ग्राम पुरनी बगियारी,अजैया एवं मुंगो में हर हिन्दू घर मे जाकर श्री राम जन्म भूमि अयोध्या जी से आया पूजित अक्षत कलश से अक्षत पत्रक देकर निमंत्रण दिया.जिसका आयोजन एवं संचालन पुरनी बगियारी के समाजसेवी श्री श्यामल झा ने किया,वही फागु घांसी एवं सपन ठाकुर ने पूजित अक्षत पत्रक का वितरण किया।1992 अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस में शामिल कसमार प्रखंड के कारसेवक श्री तुलसीदास जायसवाल को एवं पूरे गांव में राम-नाम का अलख जगाने वाले स्व० पुशा महतो की धर्मपत्नी सरूबाला देवी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर रणधीर पांडे,लालू प्रसाद झा,दुर्गा रजक,ब्रजेश पांडे,अवधेश रजक,सरोज साव,दिनेश ठाकुर,राहुल घांसी,पंचम रजक,राजेश झा,शुभम झा,विवेक कुमार,नीलेश कुमार,हेमन्त कुमार अन्य शामिल हुए।