कसमार। पुरनी बगियारी स्थित प्राचीन माँ मंगलचंडी मंदिर प्रांगण में समाजसेवी युवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों से सफाई नही होने के कारण मंदिर परिसर मे गंदगी फैली हुई थी एवं वैष्णो माता के मंदिर तक पत्तल उड़ के जा रहे थे। सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे विपिन कुमार घांसी ने कहा कि मंदिर परिसर को साफ रखना हम सभी ग्रामीणों की जिम्मेदारी है एवं श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
चंडी झा ने कहा कि मंदिर परिसर मे शराब एवं अन्य नशीली पदार्थो का सेवन करते पाए जाने पर 1000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। थर्माकॉल के पत्तल पर पाबंदी रहेगी।
अभियान में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी शुभम झा, अनिमेष झा, सूरज घांसी, संदीप, शिवदत्त, शंकर, विवेक कुमार, अनिल व अन्य ने सहयोग किया।