एक निर्दयी मां ने अपने पांच माह की एक अबोध बेटी को सीसीएल तारमी साईडिंग के पानी से भरा गहरे खदान में फेंक कर जंगल के रास्ते भाग गयी। यह दर्दनाक घटना खदान के दूसरे तरफ नहा रहें दो युवको ने देखा। इन युवको ने पानी मे डुबी हुई पांच माह की बच्ची को बचाने की कोशिश में लग गए। किसी तरह इन युवको ने बच्ची को बाहर तो निकाला तब तक बच्ची दम तोड चुकी थी। घटना की जानकारी चन्द्रपुरा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर तारमी साईडिंग के खदान पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू साथ ले गई।