माँ शेरावाली भंडारा का बैठक संपन्न, कई कार्यक्रम करने की रूपरेखा की गई तैयार।
सोमवार को माँ गढ़देवी मन्दिर के प्रांगण में माँ शेरावाली भंडारा के तत्वधान में एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता जय माँ शेरावाली भंडारा समिति के अध्यक्ष सुनिल पासवान उर्फ नागर के अध्यक्षता में हुआ। जिसमे हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रूप से भंडारा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलश स्थापना से लेकर दशमी तक प्रसाद वितरण, सप्तमी से दशमी तक भव्य विशाल भंडारा का आयोजन एवं अष्टमी के दिन महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक राकेश पाठक, उपाध्यक्ष अजित पासवान, पुनित जायसवाल, पिंटू उर्फ ओला, सन्नी चंद्रवंशी, धनन्जय पासवान, रंथा नायक, संगम सिंह, कोषाध्यक्ष किशोर कुणाल, विवेक सिन्हा, सचिव विजय ठाकुर, प्रीतम गौड़, सह-सचिव सुभाष गोड़, सचिन कुमार, आकाश बघेल, मदन पटवा, अमित केशरी, विक्रम पटवा, चन्द्र बहादुर सिंह, संगठन मंत्री अतुल चंद्रवंशी, राजू चन्द्रवंशी, धीरज पासवान, रजत देव, विकाश सोनी, आर्यन राज, अंकित गोंड़, सुमन कांस्यकार, दिपक पहलवान, रोहित कुमार (छोटू) व्यवस्था प्रभारी भास्कर गोंड़, कुश ठाकुर, सिद्धान्त कुमार, पवन चन्द्रवंशी, प्रिंस कुमार, पवन सोनी, विक्की गोड़, विकास गोड़, राजा सोनी, विकास पाठक, ध्रुव कुमार लक्की, शैलेंद्र कुमार पाठक, विकास कुमार माली, मुन्ना रेडियो, मिडिया प्रभारी सौरभ कांस्यकार, अंशु कांस्यकार, विक्की गोंड़, विकाश जायसवाल, सक्रिय सदस्य इन्द्र बहादुर सिंह, निलेश ठाकु, सुमित कमलापुरी, ओमप्रकाश गुप्ता, पिन्टू बंगाली, शुभम केशरी, पिन्टू पासवान, आदित्य कुमार, नीरज तिवारी, कुंदन चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी, गोविंद गॉड, कार्तिक कुमार, सुभाष दुबे, छोटन गॉड, देवराज, विक्की सोनी, आशीष गॉड, अभय, प्रकाश प्रिंस, कृष्ण मुरारी, चंदू कुमार, रिंकू, अंकित, गोलू व्यवस्थापक रमाशंकर ब्रेजियर, राज पासवान, आर्यन राज, सुशील चंद्रवंशी, करण कुमार, तुषार कुमार, रोहित बघेल आदि कई लोग उपस्थित थे।