जरीडीह बाजार निवासी गुपचुप विक्रेता 50 वर्षीय प्रदीप साव विगत 5 दिनों से लापता है। परिजन काफी ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए लेकिन कहीं भी पता नहीं चला।
परिजनों के अनुसार प्रदीप साव की मानसिक संतुलन सही नहीं है उसे भूलने की भी बीमारी है विगत सोमवार को रात 3 बजे अचानक घर से निकल गए सुबह उठने पर परिजनों को पता चला तो काफी खोजबीन की परंतु कहीं संपर्क नहीं हो पाया|
प्रदीप साव के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी का इलाज रांची स्थित कांके से चल रहा सोमवार को लगभग 3 बजे रात खाली पर शर्ट पैंट पहने हुए घर से निकल गए हम लोगों ने काफी खोजबीन किया परंतु कहीं भी पता नहीं चला| अगर यह व्यक्ति आपके आसपास दिखे तो इनके बेटे के मोबाइल नंबर 7856016265 पर सूचना दे सकते हैं।