बेरमो थाना की पुलिस ने चार लोगों पर 28 लाख गवन के मामले में केस दर्ज कर लिया है। इसमें जवाहर नगर निवासी राजू गोप, पिछरी निवासी मुकेश पाल व मनीष मिश्रा तथा जैनामोड़ निवासी विजय कुमार के खिलाफ कांड संख्या 114/23 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें सभी अभियुक्त के विरुद्ध धारा 406, 419, 420, 120बी, 504, 506, आईपीसी 66 सी, 66 डी लगाया गया है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी सह सीसीएल कर्मी बुंदेश्वर तथा उसकी पत्नी सीमा सिंह ने सभी अभियुक्तों पर बेरमो थाना में बैंक से दो बार लोन करवाकर पैसा गबन करने का आरोप लगाया था।