झारखंड(धनबाद): बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद, झारखंड के पीएचडी कोर्सवर्क 2023 के परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है। इसमें गण़ित विभाग में प्रेम चंद साव ने यूनिवर्सिटी टाप किया है। इनके पिता श्रीदाम साव बेटे की इस सफलता से काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को उनके पसंद के विषयों को चुनने में स्वतंत्रता देनी चाहिए और पढ़ाई में किसी प्रकार का दबाव न डालें तो बेहतर परिणाम मिलता है। माता विमली देवी ने कहा कि बेटा खुद भी पढ़ता है और दूसरे स्टूडेंट्स को भी पढ़ाता है जिससे सब पढ़ें सब बढ़ें का काम हो रहा है। इसको मैं आशीर्वाद देती हूं कि जो भी करे अच्छे से करे। प्रेम चंद साव ने अपने प्रतिभा का फिर से प्रमाण दिया है और हमें गौरवान्वित किया है ऐसा कहना है इनके दोस्तों का। श्री साव को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
इन्होंने अपने विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को अच्छी शिक्षा और अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है।