place Current Pin : 822114
Loading...


ए एम आई एम का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का किया गया आयोजन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

location_on Meral access_time 11-Sep-23, 05:23 PM

👁 105 | toll 39



Anonymous
Public

मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत पेशका उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को ए एम आई एम का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पेशका,दुलदुल्वा,चामा,कारकोमा, तीसर टेटूका, इत्यादि गांव से भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। वहीं पर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र तथा फूल माला देखकर स्वागत किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ए एम आई एम के पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि ए एम आई एम धर्म संप्रदाय, जात-पात से ऊपर उठकर गरीब वंचित,शोषित तथा पिछड़ों के हक एवं अधिकार दिलाने वाली पार्टी है।उन्होंने पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ,सत्येंद्र तिवारी तथा वर्तमान मंत्री सह विधायक मिथिलेश ठाकुर के कार्यकलाप पर प्रहार करते हुए कहा की सभी ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता को गुमराह कर ठगने का काम किया है। यही नहीं बल्कि सभी ग्रामीणों को अंधकार में रखा भी गया है। विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा गरीबों एवं जरूरतमंदों की समस्याओं से इन्हें कोई लेना देना नहीं रहा। वर्तमान मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए डॉक्टर खान ने कहा की उनके तानाशाही रवैया के कारण आम आदमी उन तक पहुंच भी नहीं पाता, इनके कार्यकाल में राशन, किरासन, रोजगार किसी को नहीं मिल पा रहा। विधायक बनने से पूर्व गैरमजरूआ जमीन का मालिकाना हक दिलवाने का आश्वासन दिया गया था जो आज तक अधूरा रह गया। पूर्व के विधायकों द्वारा पेसका तथा ओखरगाड़ा को प्रखंड बनवाने का आश्वासन दिया गया था जो आज भी अधूरा है । स्थिति यह है कि इस क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं पर सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अब्दुल रहमान, इफ्तेखार खान, अब्दुल शकूर मुजाहिम अंसारी ,सत्येंद्र कुमार रजक,, ईबरार अंसारी, फारूक अंसारी, जहांगीर अंसारी, अवध किशोर मेहता, गुलबहार अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी ,कुदूस अंसारी, इबरान अंसारी ,फारूक अंसारी इत्यादि ने भी अपना -अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान द्वारा किया गया। इस शुभ मौके पर जरूर अंसारी ,नियाजउद्दीन अंसारी, शंकर विश्वकर्मा, मजीद अंसारी, मंजूर अंसारी, रामप्रीत उरांव, कृष्ण पाल मोर ,सलीम अंसारी, मोबीन अंसारी ,कुलदीप राम, चंदन कुमार रवि, नीरज कुमार भारती ,रमाकांत कुमार रवि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Trending in related area :

#1
बिशुनपुरा में सप्तमी के दिन नवयुवक संघ महुली कला कमेटी के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया।

location_on विशुनपुरा
access_time 21-Oct-23, 08:46 PM
#2
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,

location_on चंदना, मंझिआंव
access_time 06-Aug-22, 08:49 PM
#3
#Pattern change

location_on Jcert
access_time 01-Dec-23, 02:31 PM
#4
दो दिन से रक्त के लिए परेशान महिला को रक्त उपलब्ध करा उनकी जान गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के एहम सदस्य अख्तर रजा ने रक्त दान कर बचाई

location_on गढ़वा
access_time 23-Sep-21, 08:48 PM
#5
झारखंड के क्षेत्रीय फिल्मों और अलबम में काम करने वाली रिया उर्फ ईशा आलिया की राँची -कोलकाता मार्ग पर गोली मारकर हत्या

location_on Jharkhand
access_time 29-Dec-22, 12:04 PM

Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play