रंका: टीमन बाजार स्थित इंद्रदेव पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। इंद्रदेव पब्लिक स्कूल के शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर फूल एवं माला चढ़ा कर एवं केक काटकर मनाया गया। इस विद्यालय के बच्चे एवं उपस्थित ग्रामीण बहुत खुश थे। लोगों का कहना था की इस विद्यालय को खुलने के बाद यहां के माहौल में बहुत ही बदलाव हो गया है।लोग कोई भी कार्यक्रम को बहुत ही खुशी से मानते हैं। इंद्रदेव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर चंदेश्वर ठाकुर ने बताया की आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया तथा सभी बच्चों को मिठाइयां बांटी गई। डायरेक्टर चंदेश्वर ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में शिक्षकों ने हमारा भरपूर सहयोग किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिका छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे