रक्षा बंधन के अवसर पर दिया कतरास कोयलांचल के लोगो को पांच जोड़ी ट्रेनों की सौगात
कतरास स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी
धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड पर 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया तब से ही बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पुनः परिचालन एवं कतरास स्टेशन में ठहराव को लेकर कतरास में एवं DGMS कार्यालय में लगातार 13 दिनों तक आंदोलन किए विधानसभा में मामला को उठाया, तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी से कई चरणों में बात किए, वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिले कई चरणों में धनबाद DRM से वार्ता किए जिसके परिणामस्वरूप धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों का पुनः परिचालन की शुरुआत हुई कतरास स्टेशन पर कई ट्रेनों की शुरुआत हुई कतरास स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 26.95 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत हुई और रक्षा बंधन के अवसर पर रेलवे बोर्ड ने कतरास स्टेशन पर
1. रांची -भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
2. हटिया -पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
3. रांची -गोड्डा एक्सप्रेस
4. कोलकाता -अहमदाबाद एक्सप्रेस
5.कोलकाता -मंदार एक्सप्रेस
सहित पांच जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी l