place Current Pin : 822114
Loading...


उमंग एग्जीबिशन दिल्ली में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हुआ विपुल जैन का सम्मान।

location_on दिल्ली access_time 13-Aug-23, 10:37 PM

👁 87 | toll 21



1 2.0 star
Public

दिल्ली। हिमानी खरे। उमंग फैशन ज्वैल्स लाइफस्टाइल एग्जीबिशन व राखी तीज बाजार का भव्य आयोजन दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में किया गया। इसमें बागपत के रहने वाले जाने-माने नेशनल अवार्डी, ब्रांड एंबेसडर व बॉलीवुड रिपोर्टर विपुल जैन ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। उमंग एग्जीबिशन की फाउंडर निर्मल गुप्ता व दिल्ली एनसीआर की जानी-मानी मॉड़ल, स्टाइलिस्ट व सोशल एक्टीविस्ट शैली ब्रिंद्रा ने विपुल जैन को शिल्ड व मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया और कार्यक्रम में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। एग्जीबिशन में डिजाइनर पोशाक, राखी, गहनों, गृह सजावट, लाइफस्टाइल एसेंशियल, किडसवियर, फुटवियर आदि के अनेकों स्टॉल लगाये गये, जहां से लोगों ने खरीदारी की। इस अवसर पर तीज क्वीन स्लेक्शन, राजस्थानी डांस और लक्की ड्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के गौरव गुप्ता, डाक्टर नवनीत कालरा, तेवतिया एस्सेट इवेंट की मनीषा दहिया, फिटनस एक्सपर्ट, माडल व सोशल एक्टिविस्ट गुरप्रीत चौपड़ा, केआर क्रिएशन की ड्रेस डिजाइनर जस कौर, मेकअप आर्टिस्ट रीमा मलिक, माडल, फाउंडर चाय नुक्सा कृष्णा कालरा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play