रामगढ़। दिनांक 09/08/2023 दिन- बुधवार को सी. पी. सी. इंटर कॉलेज कमता गोला के प्रागंण में महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष सह जिला परिषद (गोला मध्य क्षेत्र) जलेश्वर महतो, पूरबडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार महतो व प्राचार्य संजय कुमार महतो व उप-प्राचार्य राजीव रंजन सिंह के सामूहिक कर कमलों द्वारा झारखंड के अग्रणी आंदोलनकारी तथा सुन्दर व शिक्षित समाज के पक्षधर स्वर्गीय रिझुनाथ चौधरी के 9 वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रधान लिपिक चन्द्र शेखर राम करमाली, शिवनंदन महतो, संजय कुमार महतो, लखेश्वर कुमार, मनसू महतो आदि उपस्थित थे ।