रामगढ़। राष्ट्रीय वुशू न्यायाधीशों (JUDGES) का प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र हेतु दिनांक - 17 से 23 जुलाई 2023 तक रांची के *सरला बिरला विश्वविद्यालय* में प्रशिक्षण दिया गया ।
*आयोजक* झारखण्ड वूशु एसोशिएशन के तत्वधान में *राष्ट्रीय वुशू न्यायाधीशों (JUDGES) का प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र* कार्यक्रम बहुत ही तत्परता व सुव्यस्थित तरीके से *सरला बिरला विश्वविद्यालय* के डायरेक्टर व *रजिस्ट्रार* विजय कुमार सिंह, वूशु एसोशिएशन ऑफ इंडिया के *अध्यक्ष* - जितेन्द्र सिंह बाजवा, *महासचिव विजय सराफ व झारखण्ड वूशु एसोशिएशन के *अध्यक्ष* - डॉ. प्रदीप वर्मा व *सचिव* (झारखण्ड वूशु एसोशिएशन) *सह सचिव* (वूशु एसोशिएशन ऑफ इंडिया) - शैलेन्द्र नाथ दुबे के नेतृत्व में भारत के विभिन्न *राज्य* व *केंद्र शासित प्रदेश* से कुल 270 प्रतिभागी *सांडा* (Sanda) व *तावलु* (Tavlu) में भाग लिये । इंटरनेशनल जज* *सी. पी. आरिफ* (केरला), *अमित शर्मा* (यू.पी) तथा *अंजना रानी* (उतराखंड) ने प्रशिक्षण व तकनीकी शिक्षा प्रदान की.
जिसमें *झारखण्ड* के 16 जिलों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए, में *रामगढ़ जिला* के दो (2) एक *बुनियादी विद्यालय* के *सहायक अध्यापक* - गौरी शंकर महतो व दूसरा *सी.पी. चौ. इंटर कॉलेज* के बड़ा बाबू - चंद्र शेखर राम करमाली *वूशु मार्शल आर्ट* के *राष्ट्रीय जज* ग्रेड *'बी'* के उपाधि से सम्मानित किए गए !
इस प्रकार *वूशु मार्शल आर्ट गेम के राष्ट्रीय जज (ग्रेड 'बी') बने।बुनियादी विद्यालय चितरपुर* के प्रधानाध्यापक चंद्रदेव व शिक्षक गण वूशु राष्ट्रीय जज *गौरी शंकर* वहीं सी.पी.सी.कॉलेज के प्राचार्य संजय जी सहित सभी व्याख्याता गण *वूशु राष्ट्रीय* जज *चंद्र शेखर* को बधाई व शुभकामनाएं दी ।
वहीं रामगढ़ *बी.ई. ई.ओ*. प्रभाकर , *गिरिडीह सांसद* चंद्र प्रकाश चौधरी, *रामगढ़ विधायक* सुनीता चौधरी व *जिप अध्यक्ष* सुधा चौधरी ने बधाई व शुभकामनाएं देते यह आशा जताए कि पूरे जिले में ग्रामीण क्षेत्रों व सरकारी विद्यालयों के बच्चों को लाभ मिलेगा । इधर पूरे जिले के *वूशु खिलाड़ी* व तमाम *खेल प्रेमियों* , *समाजसेवीओ* पर काफी उत्साह है ।
ओलंपिक संघ महासचिव श्रीमान सी. डी. सिंह, कराटे एसोसिएशन के शशि पांडेय, राजीव जयसवाल, तापेश्वर महली, प्रो. सुरेंद्र, राजीव रंजन सिंह, नील, ज्ञानी, रविन्द्र, अशोक, आशा, स्नेहलता, प्रियंका केशरी, गौतम सिंह बम, कविता बेदिया, खुशी, योगेंद्र, पूजा, सुमित, राधिका, सौरभ, संजय , ज्ञान गौरव, अंशिका, *सी आर पी* हिरू प्रजापति सहित अनेक लोगों ने बधाई सहित शुभकामनाएं दी ।