चितरपुर(रामगढ़)।सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12 वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आजसू छात्र संघ के रामगढ़ जिला सचिव सुबीन तिवारी के नेतृत्व में डीएवी रजरप्पा के विद्यालय टॉपर एवं कला संकाय में 96.6% लाकर जिला टॉप (दूसरे स्थान प्राप्त) करने पर चितरपुर दक्षिणी के पूर्व जिला परिषद् पवन कुमार शर्मा की सुपुत्री श्रुति शर्मा की आवास पहुंचकर बुके देकर सम्मानित किया गया,साथ ही सुबीन तिवारी ने मिठाई खिलाकर कहा कि हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। छात्रा ने परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर स्कूल परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान श्रुति ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि अगर जीवन में आगे बढ़ना हो तो परिश्रम एवं लगन के साथ-साथ संस्कार अति आवश्यक है। श्रुति ने कहा कि वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है, जिससे देश और समाज की सेवा कर सके। वही सुबीन तिवारी ने कहा कि संस्कार के साथ परिश्रम एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव रखकर ही जीवन में सफलता के मुकाम को हासिल किया जा सकता है। श्रुति की सफलता का श्रेय उनकी माता-पिता को जाता है। विशेष रूप से मां को क्योंकि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है। मौके पर छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष सुमंत चौधरी,वरीय छात्र नेता आकाश कुमार, देवेश कुमार बादल, मिक्की चौधरी,रंजय तिवारी एवं रोहित पांडे शामिल थे।