हजारीबाग:आवश्यक सूचना: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग,20 अप्रैल को होने वाली स्नातक(under graduate) सेमेस्टर 5 की स्थगित परीक्षा की अगली तिथि जारी कर दिए दी गई है, 20 अप्रैल 2023 की स्थगित परीक्षा अब 25 अप्रैल 2023 को ली जाएगी। परीक्षा केंद्र और समय यथावत हैं।