place Current Pin : 822114
Loading...


एम० आर० एस० फिल्म्स एंड इवेंट द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

location_on दिल्ली access_time 21-Mar-23, 04:08 PM

👁 295 | toll 90



1 2.0 star
Public

हर साल 8 मार्च को एम० आर० एस० फिल्म्स एंड इवेंट द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता हैं। लेकिन इसबार त्यौहार होने कारण पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन 19 मार्च 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। पिछले 4 साल से एम० आर० एस० फिल्म्स एंड इवेंट ये पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। जिसमें विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं,महिलाओं को उनके समाज में सह भागीदारी और युवा पीढ़ी के मनोबल बढ़ाने के लिए ये पुरस्कार समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले और एक बेहतर समाज बन सके। इस बार विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, देशभर के अलग-अलग राज्यों से आये हुए 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया। अनीता पांचाल (लेखक और कवि) कोटा राजस्थान, सेवाली दास (सोशल वर्क) गुवाहाटी असम, सौम्या चतुर्वेदी (सोशल इंफ्लुएंसर्) अहमदाबाद, गुजरात, रूपा (कल्चरल एक्टिविटी) चंडीगढ़, श्रद्धा गौतम पवार बुद्धा(सोशल वर्क) अहमदनगर,महाराष्ट्र, अफसाना फिरोजी(फैशन मॉडल)सोनभद्र,उत्तर प्रदेश, अनुराधा चौधरी (आर्ट एंड कल्चर)नदिया, पश्चिम बंगाल, एस० पेट्चियाम माल (गायक और लेखक)चेन्नई तमिलनाडु, रुपाश्री स्वेतापद्मा मोहंती(सोशल एक्टिविटीज एंड स्पोर्ट्स पर्सन)भुवनेश्वर उड़ीसा, श्रद्धा चौरसिया शर्मा(हेड ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट) गुड़गांव हरियाणा, नीलम राजपूत(टीचर, सोशल एक्टिविटीज) बरेली,उत्तर प्रदेश, पायल हालदार (फैशन, मॉडल) दिल्ली, तेजस्विनी सोनावाने(फैशन मॉडल)पुणे महाराष्ट्र, मधुस्मिता सिंघा(डांस कोरियोग्राफर)गुवाहाटी असम, दीपशिखा साईंका(फैशन मॉडल)गुवाहाटी असम, दिव्या राजेश गायकवाड(नृत्य कला) पनवेल महाराष्ट्र, राजनंदनी वर्मा(आर्ट एंड कल्चर) अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, शीतल राजेश गायकवाड(बिजनेस वर्क)पनवेल महाराष्ट्र, सुनैना घोष (आर्ट एंड कल्चर)अगरतला त्रिपुरा, ज्योतिषना वर्मा(आर्ट एंड कल्चर)अलीगढ़,उत्तर प्रदेश, पापुरी बोर्डोलॉइ(फैशन मॉडल) गुवाहाटी असम, सुनीता मिश्रा (फिल्म को प्रोड्यूसर)कोलकाता पश्चिम बंगाल, ममता शर्मा (म्यूजिक टीचर)अमृतसर पंजाब, बरनाली कालीता(डांस टीचर)गुवाहाटी असम, मधुचंदा दत्ता चौधरी(टीचर, नृत्य कला)गुवाहाटी असम, डॉ० शुभा संकेश्वरी (डॉक्टर एंड नेशनल एथलीट) चेन्नई तमिलनाडु, सुराभि ललित शाह(फैशन मॉडल)नागपुर,महाराष्ट्र रिंपी बोरो (फैशन मॉडल)रंगिया असम, परिता बोरा(अल्फहलाईट तरोत् रीडर हेलेर अवथर) मुंबई महाराष्ट्र, मीनाक्षी धनराज धादादे (सोशल वर्क)नागपुर, महाराष्ट्र, पूजा (सहायक प्रोफेसर) गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर,एक्शन ट्रेनर मिस्टर परवेज खान जी, मुंबई और अतिथि के रुप में ऋषभ अग्रवाल प्रिंस अलीगढ़ी रेडियो टी वी एंकर प्रोड्यूसर सहारा न्यूज़ नेटवर्क,नोएडा,इशिका दहिया चेयरमैन आर बी एजुकेशन गुरुग्राम,हिमानी खारे फैशन मॉडल,दिल्ली,किरण फिल्म थिएटर कलाकार हरियाणा,विक्की राय,सहायक निदेशक, एमआरएस डांस एकेडमी मुंबई,मुस्कान खान मुख्य कार्यक्रम सहायक, जन्नत खान,कार्यक्रम सहायक,दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएस रॉकी जी फाउंडर व् डायरेक्टर, एमआरएस फिल्म्स एंड इवेंट कंपनी मुंबई कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित ने अपना अपना विचार व्यक्त किया और समाज को बेहतर करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन देसी चलचित्र फिल्म सिटी स्टूडियो,दिल्ली में किया गया।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play