गोमिया। गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क स्थित विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी पंचायत अंतर्गत सदारो मोड़ में रविवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में गोमिया थाना क्षेत्र के नैया गांव निवासी युवक संजय प्रसाद उर्फ पाठक (30) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि साथ बैठे होसिर रथटांड़ निवासी सीनू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों एक मालवाहक ऑटो में शादी का सामान दीवान सेट, टी टेबल सहित अन्य सामग्रियों को लेकर गोमिया से हजारीबाग पहुंचाने जा रहे थे इसी दौरान सदारो गांव के समीप तीखे मोड़ में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक संजय व सहकर्मी सीनू दोनों दब गए।
वहीं होसिर भोलाडीह निवासी अनिल साव ने बताया कि वे किसी जरूरी काम कर बनासो से मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे। सदारो मोड़ में ऑटो पलटा देख मदद के लिए गाड़ी रोका। ज्यों ही उतरे दोनों लोगों की पहचान हो गई। आनन फानन में पलटे ऑटो से दबे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए दोनों गोमिया सीएचसी लाए। जहां सीएचसी के चिकित्सकों ने संजय उर्फ पाठक को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल सीनू को रेफर कर दिया। जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं गोमिया थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम सहित अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।