गोमिया: गोमिया के खुदगड्डा ग्राम में नीम के पेड़ से निकले रहे विशेष गंध के साथ सफेद द्रव्य को लोग चमत्कार मान रहे है। बड़ी मात्रा में निकल रहे इस सफेद द्रव्य को लोग डब्बों में भरकर घर भी ले जा रहे है। लोग इस द्रव्य को चखकर इसका स्वाद मीठा होना भी बता रहे है। जबकि विज्ञान के जानकार इसे सामान्य सी घटना बता रहे हैं।
हजारी पंचायत के खुदगड्डा नीचे टोला के पास ग्राम नारायण यादव के बारी में एक नीम के पेड़ से लागातार सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। लोग इस पदार्थ को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे चमत्कार मानते हुए जहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं इस पदार्थ को बोतलों में भर कर अपने घर भी ले जा रहे हैं। मौके पर मौजूद रेशमी देवी, कुंती देवी, निशा देवी, मीणा देवी सहित ग्रामीणों का कहना है कि नीम के पेड़ से जो पदार्थ निकल रहा है वह चखने में मीठा है। साथ ही ग्रामीणों में इसको लेकर आम धारणा यह बन रही है की पास ही में भोले नाथ की मंदिर स्थापित है और उसी को लेकर इस तरह का चमत्कार हो रहा है और नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है।
खुद जमीन के मालिक नारायण यादव कहते हैं कि 15 दिनों से यह प्राकृतिक कारण हो रहा है पहले पेड़ के निचले दो हिस्से से गंध के साथ यह तरल पदार्थ निकल रहा था अब धीरे धीरे पेड़ के ऊपर कस्से में भी फ़ैल गया है। वहीं पहले पानी जैसा निकलने वाला यह द्रव्य अब सफ़ेद रंग के झाग के रूप में निकलने लगा है। उनका कहना है कि यह द्रव्य अब तक कई गैलन बह चूका है। बताया कि इसका कोई बैज्ञानिक कारण भी हो सकता है।
बहरहाल जैसे-जैसे सफेद द्रव्य की यह बात फैल रही है। यहां आने वाले लोगों का तांता लग रहा है। लोग अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं। इस पदार्थ को लोगों द्वारा चखना और अपने घर ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग इसकी पूजा भी कर रहे हैं। वहीं, अब तक प्रशासन का कोई नुमाइंदा यहां तक नहीं पहुंचा है।