●मंत्री करे मंत्रालय खाली,युवा करेंगे वहां मुर्गी और सुअर पालन :गौतम महतो
●जल्द से जल्द नियोजन नीति नहीं बनी तो सड़क सदन तक आंदोलन होगा: मनोज राणा
रिपोर्ट: दानिश पटेल
रामगढ़। नियोजन नीति 2021 को झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा रद्द कर दिया गया है। रद्द करने के बाद झारखंड राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखो बेरोजगार छात्र-छात्राएं विरोध करना शुरू कर दिए हैं। राज्य भर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी के निमित्त सोमवार को रामगढ़ जिले में सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतर कर कडा विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्र-छात्राओं नें छात्र आक्रोश महारैली के तहत सड़क पर उतर कर रामगढ़ ब्लॉक से पैदल विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजुलिया सुभाष चौक में समापन किया, छात्र एवं छात्राओं में काफी आक्रोश देखा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद, युवा मांगे रोजगार -रोजगार के नारे लगे। सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं का एक ही मांग है 15 दिनों के अंदर सरकार जल्द से जल्द एक संवैधानिक नियोजन नीति बनाएं। छात्र आक्रोश महारैली का नेतृत्व रामगढ़ के प्रतियोगी छात्र गौतम महतो ने किया। छात्र आक्रोश महारैली को संबोधित करते हुए गौतम महतो ने कहा कि दो साल में इतना बड़ा संविधान बन सकता है लेकिन झारखंड में नियोजन नीति क्यों नहीं बन पा रही हैं, चुनाव से पहले प्रत्येक वर्ष पांच-लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया और सत्ता में आने के बाद युवाओं को बस ठगने का काम रही है, झारखंड के मंत्री कहते हैं मुर्गी पालो, अंडा-बेचो,सुअर पालन करो का धंधा करने बोलते हैं, मुख्यमंत्री से उम्मीद हजार हैं लेकिन युवा मुख्यमंत्री का कार्य बेअसरदार हैं ,बाइक वाले गलती करे तो फाइन एक हजार लेकिन सरकार गलती करे तो उसको कितना फाइन?हेमंत सोरेन सरकार छात्रों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर कुर्सी में बैठी है।संबोधित करते हुए मनोज राणा ने कहा की 15 दिनों के अंदर नियोजन नीति नहीं बनी तो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे, जब जब छात्र बोला है राज सिंहासन डोला है।छात्र राजु कुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा की अनपढ़ शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का कहना है कि दूसरा काम खोज लो सरकारी नौकरी करना जरूरी नहीं है, तो फिर जगन्नाथ महतो भी अपना मंत्रालय और विधायकी छोड़कर सूअर और मुर्गी पालन करें क्योंकि अगले चुनाव में हम सभी बेरोजगार युवा उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रविन्द्र कुमार,अंशु पांडे,सुनिल कुमार, अभिषेक कुमार,मनिष कुमार,ताराशंकर,विकास कुमार,सुरज कुमार,प्रेम महतो,महेश, मनीषा कुमारी,नमिता कुमारी,जयंती,निशा,प्रियंका,नेहा,खुशबू,सपना,रानी,काजल,संजना,बबिता,भारती,रीना सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।