रामगढ़,झारखंड: जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में एकबार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को पतरातू थानाक्षेत्र के वीणा टॉकीज के निकट रेलवे साईडिंग में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इसके दूसरे दिन बुधवार को अपराधियों ने सीसीएल के सौंदा बी साइडिंग में दहशत फैलाते हुए फायरिंग करने का प्रयास किया। हालांकि फायरिंग नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बी साईडिंग में बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार की दोपहर दहशत फैलाने की कोशिश की। अपराधी यहां क्रशरों के इंचार्ज के बावत पूछते हुए काम को लगभग दो घंटे ठप करा दिया। वापस जाते समय अपराधियों ने यहां फायरिंग करने का प्रयास किया। लेकिन कारतूस नीचे गिर गया और फायरिंग नहीं हो सकी। इसके साथ ही अपराधी भाग निकले।
मामले की सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने कारतूस बरामद किया। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस के पहुंचने के बाद क्रशर में काम पुनः शुरू करा दिया गया। लेकिन घटना से यहां दहशत का माहौल बन गया है। मामले में भुरकुंडा थाना प्रभारी बलवंत दूबे ने कहा है कि आपराधिक तत्वों से निबटने में पुलिस पूरी तरह से सक्षम है। मामले की पूरी तरह छानबीन की जा रही है। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है।