एएनएम न्यूज़, डेस्क : माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्विटर को टक्कर देने आ गया हैं स्वदेशी सोशल नेटवर्क टूटर। कई लोग स्वदेशी टूटर का मजाक भी उड़ा रहे हैं, तो कई इस एप्प को स्वदेशी बताकर इसे ज्वाइन करने की सलाह भी दे रहे हैं। देखने में यह स्वदेशी एप्प 'टूटर' 'ट्विटर' के कॉपी जैसा ही हैं। टूटर का रंग, स्टाइल, स्कीम हालाँकि ट्विटर से मिलता जुलता ही हैं, या यूं कहे की यह स्वदेशी एप्प ट्विटर से ही प्रेरित हैं। ट्विटर में हम एक चिड़ियाँ की छवि को देखते हैं, तो स्वदेशी टूटर में शंख की छवि देखने को मिल रही हैं।
Tooter क्या है और इसका क्या मोटो है?
टूटर का दावा- यह एक स्वदेशी सोशल नेटवर्क हैं, जिसे भारत में ही बनाया गया हैं। टूटर हमारा स्वेदेशी आंदोलन 2.0 है।
ट्विटर पर यूज़र्स से जानकारी प्राप्त हो रही हैं कि, जैसे ही Tooter के लिए साइन अप करेंगे, Tooter के सीईओ ख़ुद ब खुद आपके अकाउंट फॉलो कर लेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्लैटफ़ॉर्म पर कई फ़िल्मी सितारों के भी अकाउंट्स हैं।