रिपोर्टः दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):लोक आस्था व सूर्य उपासना का छठ महापर्व शुरू हो गया है । छट घाटो की साफ-सफाई जोरो से की जारी है ताकी छठ घाटो में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। और रास्तों की भी मरम्मती जारी है। शुक्रवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत के हेमतपुर गांव के गोमती नदी छठ घाट का तथा छठ घाट जाने वाले रास्तो का भी पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी जगेश्वर रजवार की अध्यक्षता में जगेश्वर रजवार ने भी स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान कर साफ-सफाई किया । विगत पिछले छः वर्षों से पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी जगेश्वर रजवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान कर साफ सफाई करते आ रहे हैं। जगेश्वर रजवार सहयोगियों के साथ मिलकर छठ पूजा के दिन छठ घाट में पहुंचे लोगों के लिए चाय और बिस्किट की व्यवस्था करते आ रहे हैं।साफ-सफाई करने वालो में जगेश्वर रजवार, सुदाम महथा,शंभु बेदिया,भुखल महथा,आतेश्वर महतो,अमित कुमार शामिल थे।