■ चितरपुर प्रखंड स्थित सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर में स्वर्ण शिल्पी कारीगरों से की मुलाकात
■ मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला मध्य क्षेत्र में मिशन अमृत सरोवर के तहत हुए कार्यों का किया अवलोकन
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: रवांडा गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त ऑस्कर केरकेट्टा एवं माली गणराज्य में भारत के राजदूत अंजनी कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पूर्व चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सुकरीगढ़ा गांव में सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर के स्वर्ण शिल्पी कारीगरों से मुलाकात की।
मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अंजनी कुमार एवं श्री ऑस्कर केरकेट्टा को सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर में कारीगरों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं स्फूर्ति परियोजना (स्कीम ऑफ़ फंड फॉर अपग्रेडेशन एंड रीजेनरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्री) के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान श्री अंजनी कुमार एवं श्री ऑस्कर केरकेट्टा ने स्वर्ण शिल्पी कारीगरों के वर्कशॉप में कारीगरों से आभूषण निर्माण के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों की सराहना की वहीं उन्होंने कारीगरों को आभूषण निर्माण के क्षेत्र में और भी अच्छा कार्य करने एवं कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।
सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर के उपरांत अंजनी कुमार एवं ऑस्कर केरकेट्टा ने मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला मध्य पंचायत का दौरा कर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मिशन अमृत सरोवर के तहत तालाब गहरीकरण कार्यों का अवलोकन किया।
मौके पर उपायुक्त ने उन्हें रामगढ़ जिले के अन्य क्षेत्रों में भी मिशन अमृत सरोवर के तहत वर्षा जल के संरक्षण और भू-जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के सीईओ अजय सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रांची एस आर पासवान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रामगढ़ राजीव रंजन, सिंगल विंडो जी एम संजय शाह, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार, अंचल अधिकारी चितरपुर तृप्ति विजय कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू सुधीर कुमार, अंचल अधिकारी मांडू श्री जयकुमार राम, इओडीबी मैनेजर श्री अंशुमन सिंह, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक, प्रखंड उद्यमी समन्वय सहित अन्य उपस्थित थे।