place Current Pin : 822114
Loading...


मामी के प्यार में पागल भगना ने मामा को मरवाने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए दिया सुपारी,मामी ने भगना साथ मिलकर बनाई थी योजना

location_on पलामु access_time 25-Aug-22, 08:40 PM

👁 780 | toll 476



Anonymous
Public

●प्रेमी-प्रेमिका समेत एक गिरफ्तार, तीन फरार मेदिनीनगर(पलामू): शहर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित पैराडाइज टेलर के मालिक तोहिद आलम पर 17 अगस्त की रात्रि में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। इस मामले में जख्मी तौहीद के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ किया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 17 अगस्त की रात्रि में गोली चलाने की घटना घटित हुई थी जिसमें तौहीद आलम को गोली लगी थी। जो वह पूरी तरह से जख्मी हो गया था जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके शरीर से एक गोली निकाले थे। उन्होंने कहा कि जख्मी तौहीद की पत्नी गौसिया परवीन का प्रेम भागना मोहम्मद इरशाद के साथ विगत कई वर्षों से चल रहा था। जो तोहिद को नगांवारा लगता था। उसने इस मामले को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करते रहता था, साथ ही साथ भागना को भी डांट फटकार करते रहता था। इससे नाराज मामी गौसिया परवीन भगना इरशाद मामा तोहिद को रास्ते से हटाने की योजना बनाया। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि इरशाद ने अपने दोस्त बेताब, मोहम्मद आरजू ,जुम्मन एवं मंजर के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाया ।इस मामले में इरशाद द्वारा तीन लाख 50हजार रुपए बतौर सुपारी आठ माह पूर्व अपराधियों को दिया गया। जब अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया गया, तो इरशाद ने पैसा वापस करने की मांग करने लगा। इसे देखकर अपराधियों ने 17 अगस्त की रात्रि में इरशाद पर जान मारने की नियत से गोली चलाया। जो कि तौहीद के बाह में गोली लगी। और इरशाद बच गया उन्होंने कहा कि गौसिया परवीन भगना के साथ के मिलकर इस योजना को बनाया ताकि हम दोनों का प्रेम निर्भीक होकर चलता रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले में गौसिया परवीन, मोहम्मद आरजू, मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया गया। ये सभी शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला मुस्लिम नगर के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से चार मोबाइल जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल बेताब, मंजर एवं जुम्मन फरार है।फरार अपराध कर्मियों के पास ही हथियार है जिसे गिरफ्तारी के बाद ही बरामद किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि प्रेमी इरशाद एवं प्रेमिका गौसिया परवीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेस वार्ता में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा पुअनी समीर तिर्की,जितेंद्र कुमार, रेवा शंकर राणा ,नबी अंसारी व अन्य शामिल थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play