युवा राजद नेता शब्बन सुल्तान रिजवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद अहमद पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे देश ने एक समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता को खो दिया है ।
सुल्तान ने अहमद पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत एक छोटे से नगर पालिका चुनाव से की थी। धीरे-धीरे वह पंचायत के सभापति बनते हुए। कांग्रेस में आते ही राज प्रदेश अध्यक्ष बन गए।
सन 1977 में आपातकालीन घोषणा लगाने के बाद इंदिरा गांधी तो हार गई परंतु उस कार्यकाल में अहमद पटेल जीतकर पहली बार संसद पहुंचे। यह तीन बार लोकसभा संसद एवं पांच बार राज्यसभा संसद में कार्यरत रह चुके हैं।
वर्तमान में सोनिया गांधी के 2001 से करीबी सलाहकार थे।
इनकी आकस्मिक निधन पर पूरा देश शोक व्यक्त कर रहा है।बता दें कि इनका निधन 25 नवंबर 2020 सुबह करीब 3:30 हो गया।
पिछले 1 महीने से कोरोनावायरस के कारण बीमार चल रहे थे। शब्बन सुल्तान ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनका योगदान देश कभी नहीं भूलेगा।