कथारा। मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कथारा ओपी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में मुख्य रूप से दो जगहों से मोहर्रम का ताजिया निकाला जाता है, जिसमें खास तौर से उन्हें शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो, इस बात को सभी को ध्यान रखने की आवश्यकता है। उपस्थित सभी जनों ने एक स्वर में कहा कि उनके क्षेत्र में अब तक मोहर्रम अथवा कोई भी पर्व, त्यौहार पूरी शांति व्यवस्था के साथ मनाया जाता रहा है। कभी भी किसी प्रकार का छिटपुट घटना नहीं हुआ है। ऐसे में सभी विश्वास दिलाना चाहते हैं कि इस बार भी मोहर्रम क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।
मौके पर ओपी प्रभारी के अलावा झिड़की पंचायत के मुखिया हाजी मोहम्मद मिकाइल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जाबीर आलम, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद मुस्ताक अहमद, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, चंद्रदेव यादव, मोहम्मद कलीम अंसारी, शमशुल हक, मुमताज अंसारी, मुर्शिद अली, कुद्दूस अंसारी, यूनुस अंसारी, बिलालउद्दीन, अमरदीप कुमार, मथुरा यादव, सत्येंद्र कुमार दास, थाना के सहायक अवर निरीक्षक मारूफ खान, एस एन पंडित, हरिकेश पटेल, खुर्शीद खान आदि उपस्थित थे।