टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : बुधवार को जामुड़िया के एक नंबर बोरो ऑफिस में आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर जामुड़िया विधानसभा के टी एम सी को-आर्डिनेटर और एक नंबर बोरो के प्रभारी अभिजित घटक विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
इनके अलावा पुर्णशशि राय शेख शानदार ब्लॉक 1 टी एम सी अध्यक्ष साधन राय सहित जामुड़िया के तमाम स्थानीय टी एम सी नेता कर्मी उपस्थित थे। दरअसल कोरोना काल में रक्तदान शिविरों के आयोजन में कमी आ गयी थी। जिससे ब्लड बैंक में भारी कमी आ गयी थी ।
रक्त की इसी कमी को पुरा करने के राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए सबको उत्साहित किया था। इसी क्रम में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में बोरो दफ्तर के कर्मियों के अलावा बड़ी तादाद में आम लोगों ने भी रक्तदान किया । उन्होंने बुधवार के शिविर से 50 युनिट रक्त संग्रह करने की आशा जताई।