place Current Pin : 822114
Loading...


बीएमएस के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

location_on कथारा न्यूज़ access_time 23-Jul-22, 08:20 PM

👁 333 | toll 125



Anonymous
Public

कथारा। भारतीय मजदूर संघ के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर ऑफिसर क्लब कथारा में संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। बोकारो ब्लड डोनर एसोसिएशन के सौजन्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के लिए आयोजित बीएमएस के रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एम एन राम, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि रक्त किसी भी लैब में नही तैयार होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कोई मोल नहीं है। यह अनमोल होता है। उपस्थित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। कहा कि आपके दान किए रक्त से नामालूम कितने लोगो की जीवन बचती है। हर एक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को मुफ्त में रक्त मिल सके। लोगों के जीवन को बचाई जा सके। ब्लड डोनर एसोसिएशन बोकारो के बेरमो कोयलांचल प्रभारी सब्बीर अहमद अंसारी ने लोगो से विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि लोगो के दिलो से गलत फहमियां निकल जानी चाहिए। रक्तदान करने से आपके उपर कोई असर नहीं होता, बल्कि पुराने रक्त के जगह नये रक्त का निर्माण स्वत: हो जाता है। साथ हीं रक्तदान से शरीर में विशेष तरह की स्फूर्ति महसुस होता है। उन्होंने बताया कि आज के आयोजित शिविर में उनके टीम में संजय शर्मा, राज कुमार, रंजय सिंह, बह्मदेव सिंह, दिलीप कुमार, जय प्रकाश बाउरी, मनोज कुमार, संजीत कुमार व अजय कुमार शामिल है। जबकि इस आयोजन को सफल बनाने में सीसीएल सीकेएस के केन्द्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष आर इग्नेश, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, राजीव कुमार पांडेय, यदुनाथ गोप, शिवशंकर दुबे, गौतम राम, बबलू तिवारी, विजयानंद प्रसाद, देवनारायण यादव, एम एन सिंह, राजू स्वामी, अमरनाथ शाहा, कृष्णा बहादूर, हेमंत कुमार, राजू रविदास,आदि मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभाई।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play