गोमिया। बीती रात शादी समारोह में शामिल होने आए दो शख्स की आईईएल रिक्रिएशन सेंटर के बाहर से बाइक चोरी हुई थी। दोनों भुक्तभोगियों ने आईईएल थाने में की इत्तिला, चोरों के चुनौती के सामने बेबस नजर आ रही आईईएल थाना की पुलिस। जी हां आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल रिक्रिएशन सेंटर के बाहर से इस बार एक साथ दो बाइकों की चोरी हो गई। एक मामला देर रात ही सामने आया जबकि एक मामला सोमवार सुबह प्राप्त हुई है। पहली घटना में गोमिया थाना क्षेत्र के सिंयारी निवासी संजय कुमार गंझू का बाइक हीरो स्प्लेंडर JH09S 7628 चोरी होने का मामला सामने आया है। जबकि दूसरी घटना में आईईएल थाना अंतर्गत झटका मोड़ निवासी शंभु कुमार सिंह की होंडा साइन JH10AK 6364 बताई गई है।
इस संबंध में दोनों भुक्तभोगी संजय गंझू व शंभु सिंह ने आईईएल पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि वे रिक्रिएशन सेंटर दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने दोस्तों के साथ आए हुए थे। इसी दौरान रिक्रिएशन सेंटर के बाहर बाइक खड़ी कर समारोह में शामिल होने चला गया। 5 मिनट बाद जब बाहर मोटरसाइकिल लेने गया तो उक्त मोटरसाइकिल गायब थी। बताया कि उसी वक्त 5-10 मिनट के भीतर अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक की चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। अंततः इस संबंध में भुक्तभोगियों ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से केवल वर्ष 2022 सातवें (जुलाई) माह में बाइक चोरी की आठवीं घटना है।