शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में झारखंड कैडर के आईएफएस अधिकारी अंशुमन राजहंस को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी सियालदह से हुई है. अंशुमन 2020 के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के झारखंड कैडर के अधिकारी है और चाईबासा में तैनात है. वहीं, पीड़िता इंजीनियर है.
पीड़िता की शिकायत पर 15 मई को दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में केस दर्ज किया गया. आरोप के मुताबिक वर्ष 2017 में अंशुमन राजेंद्र नगर में सिविल सेवा की तैयारी करने आया. इसी दौरान अंशुमन की मुलाकात ठाणे निवासी युवती से हुई. युवती भी सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान अंशुमन ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से सबंध बनाए. 2018 में अंशुमन आईआरटीएस के लिए चयनित हुए. पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो अच्छी रैंक का बहाना बनाने लगे. 2020 में अंशुमन आईएफएस में चयनित हुए. पीड़िता के अनुसार उसके बाद आरोपी ने उसके साथ मंदिर में शादी की, लेकिन फोटो नहीं लेने दी. बाद में अंशुमन वास्तविक शादी से मुकर गया. इसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची.