●रथयात्रा महोत्सव के उद्घाटनकर्ता गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनीता चौधरी होंगी।
रामगढ़। आगामी 01 जुलाई को कैथा रथयात्रा महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के मुख्य पूजारी श्री भागवत नारायण चटर्जी ने बताया कि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के पूजन को लेकर रथयात्रा महोत्सव आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का गौरव है। वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा की रथयात्रा आयोजन को लेकर सभी ग्रामवासी तत्परता से जुटे हैं। भगवान जगन्नाथ के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। वहीं आयोजन समिति सचिव राजेश महतो ने कहा कि इस वर्ष कैथा रथयात्रा के दौरान एक जुलाई को झारखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार राजू हलचल और राकेश म्यूजिशियन द्वारा श्रद्धालुओं के भक्तिमय झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।दो जुलाई और तीन जुलाई की रात्रि में झारखंड के विख्यात कलाकार हेमंत दूबे और छाया कुमारी,सरिता पाण्डेय द्वारा भक्तिमय जागरण सहित प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रथयात्रा महोत्सव के उद्घाटनकर्ता गिरिडीह सांसद आदरणीय चंद्रप्रकाश चौधरी, बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनीता चौधरी होंगी। उन्होंने कहा इस वर्ष रथयात्रा मेला में झूला,मीना बाजार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। घूरतीरथ आठ जुलाई तक कैथा रथयात्रा महोत्सव में प्रतिदिन विशेष आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा को संपन्न करने में आशुतोष चटर्जी,संजय करमाली, मुकेश महतो, लोकनाथ चटर्जी,हरिहर पाठक, देवलाल महतो,सुरेश करमाली,पहलाद कुमार,अमित कुमार,अजय आस्था,परितोष चटर्जी,संजय महतो,पंकज कुमार,मनोज कुमार,विजय रविदास, छोटेलाल, नीतीश, प्रकाश, रवि, मिथुन, अभय ,शिव कुर्मी, संचालक, महिपाल ,मनीष ,प्रेम, कन्हाई, सुधीर आदि जुटे हैं।