place Current Pin : 822114
Loading...


महाप्रबंधक के साथ हुई संवेदकों की परिचयात्मक बैठक संपन्न।

location_on कथारा न्यूज़ access_time 28-Jun-22, 08:57 PM

👁 215 | toll 81



Anonymous
Public

दवाब में कोई कार्य नही, नियम सम्मत होंगे सभी काम:-दातार- शत प्रतिशत कार्यो का संपादन कथारा के संवेदकों की विशेषता :- हरिश्चंद्र- कथारा। विस्थापित संवेदक सामिति कथारा क्षेत्र के सदस्यों की नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। महाप्रबंधक कार्यालय कथारा के परिसर में अवस्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित उक्त बैठक में क्षेत्रीय सामिति के पदधिकारियो के साथ जारंगडीह, स्वांग कोलियरी एवं वाशरी और गोविंदपुर के पदाधिकारी भी इसमें शामिल रहे। क्षेत्रीय सामिति सहित सभी शाखा के पदाधिकारियों ने भी महाप्रबंधक श्रीदातार को बुके एवं गुलदस्ता देकर कथारा क्षेत्र की उनके नेतृत्व में उन्नति और प्रगति हो, इसके मद्देनजर शुभेक्षा प्रकट की। यहां महाप्रबंधक श्रीदातार ने कहा कि जारंगडीह में पूर्व के मामले को लेकर कार्य को बाधित करने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के दवाब से मामले का हल नही हो सकता। समस्याओं का समाधान सिर्फ बातचीत और प्रावधान के अनुसार ही हो सकता है। उन्होंने संवेदकों से कहा कि जिस प्रकार का प्रकलन बने उसी प्रकार का काम हो। सभी कार्य जमीन पर दिखे और घर के लोग में संतुष्टि के भाव हो। इसकी पूरी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने संवेदकों को आश्वस्त किया कि कार्य को निश्चित अवधि में करने पर समय पर भुगतान का काम होगा। वही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हर संभव सहयोग का उन्होंने भरोसा दिलाया। क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह कहा कि गुणवत्ता के साथ काम कथारा के संवेदकों की पहचान रही है। वही संवेदकों से जुड़े कई मामले से अवगत कराने का श्रीसिंह ने काम किया। संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि कथारा क्षेत्र के संवेदकों की यह विशेषता रही है कि वे प्रकलन अनुरूप शत प्रतिशत कार्य पूरी जवाबदेही से करते हैं। उन्होंने क्षेत्र में ओवरसियर और कई परियोजना में सिविल विभाग के क्लर्क की कमी की वजह से होने वाली परेशानियों से महाप्रबंधक को अवगत कराने का काम किया। यहां विभागाध्यक्ष असैनिक सुमन कुमार, संवेदक सुशील कुमार सिंह सहित कई लोग ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जारंगडीह शाखा के अध्यक्ष मो एकराम, सचिव दिलीप मंडल, स्वांग वाशरी शाखा के अध्यक्ष रविंद्र पटवा, सचिव प्रदीप प्रजापति, स्वांग कोलियरी अध्यक्ष पिंटू कुमार, सचिव रामनाथ यादव, गोविंदपुर के नागेश्वर महतो, गोपाल यादव, मो इम्तियाज अंसारी, दिलीप यादव, संजय सिंह, प्रणवानंद चौधरी, मो अमीन, राकेश सिंह, भरत मेहता, संजय कुमार, जाहिद अंसारी, राधेश्याम तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play