"गोमिया आवासीय कॉलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराने की अगली कार्रवाई 22 जून को..!!" गोमिया सीओ व आईईएल थाना प्रभारी सदलबल पहुंचे आवासीय कॉलोनी, अतिक्रमण हटाने मामले में कॉलोनी वासियों से बातचीत कर ससमय खाली करने की अपील की, विरोध भी देखने को मिला
गोमिया। झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड गोमिया आवासीय कॉलोनी को अतिक्रमण मुक्त करने मामले में अब अगली कार्रवाई 22 जून को होगी। इसे लेकर शनिवार को गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो व आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार सदलबल पहुंचकर हालत का जायजा लिया और कॉलोनी वासियों को 21 जून तक आवास खाली करने का निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन को कॉलोनी वासियों का भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्रशासनिक कार्रवाई की सुचना पर पहुंचे सैकड़ों कि संख्या में पहुंचे आवासीय कॉलोनी वासियों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को घेर लिया और बरसात में प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को अनैतिक बताते हुए विरोध करने लगे।
रौशन आरा ने बताया कि अभी दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में तत्काल आवास खाली करके अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कहां जाउंगी। बताया कि आर्डर पहले आया हुआ था परंतु उन्हें सुचना छ: दिन पूर्व मिली इतने कम समय में कहां जाउंगी। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन 22 जून तक कॉलोनी को खाली करने का भी निर्देश दिया नहीं बल पूर्वक व जेसीबी लगाकर कार्रवाई करने कि बात कही है। वहीं रौशन आरा ने खुद को भूमिहीन भी बताया है। इसीप्रकार लोगों द्वारा लगातार हो रहे विरोध को आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने कार्रवाई से पूर्व की प्रक्रिया बताकर किसी प्रकार समझा-बुझाकर शांत कराया।
गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय का फैसले के बाद 12 जून को आवास बोर्ड के कॉलोनियों को खाली कराया जाना था परंतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन पांच दिनों का अतिरिक्त समयावधि का विस्तार किया गया था जो अब पूरा हो चुका है। बताया अतिक्रमण हटाने मामले में अगली निर्धारित तारीख 22 जून है उसी निमित्त आज आवासीय कॉलोनीवासियों से बातचीत कर उन्हें 22 जून से पूर्व आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। वहीं नहीं खाली करने पर प्रशासन के द्वारा जबरन खाली कराया जाएगा। बताया कि अतिक्रमण हटाने मामले में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।