place Current Pin : 822114
Loading...


पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें

location_on रामगढ़ access_time 08-Jun-22, 09:17 AM

👁 319 | toll 139



Journalist Danish Patel check_circle -1.0 star
Public

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ *⛅दिनांक 08 जून 2022* *⛅दिन - बुधवार* *⛅विक्रम संवत - 2079* *⛅शक संवत - 1944* *⛅अयन - उत्तरायण* *⛅ऋतु - ग्रीष्म* *⛅मास - ज्येष्ठ* *⛅पक्ष - शुक्ल* *⛅तिथि - अष्टमी प्रातः 08:32 तक तत्पश्चात नवमी* *⛅नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी, 09 जून प्रातः 04:31, तक तत्पश्चात हस्त* *⛅योग - सिद्धि, 09 जून प्रातः 03:26, तक तत्पश्चात व्यतिपात* *⛅राहुकाल - मध्याह्न 12:18 से 14:02 तक* *⛅सूर्योदय - 05:19* *⛅सूर्यास्त - 19:16* *स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है* *⛅दिशाशूल - उत्तर दिशा में* *⛅व्रत पर्व विवरण-बुधवारी अष्टमी* *⛅ विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* *🌹बुधवारी अष्टमी : 08 जून 2022 🌹* *🌹पूण्य काल : सूर्योदय से प्रातः ही 08:32 तक* *🌹बुधवारी अष्टमी को किये गए जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल अक्षय होता है ।* *🌹मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं । इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।* *(शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)* 🌷 *अमावस्या तु सोमेन सप्तमी भानुना सह।* *चतुर्थी भूमिपुत्रेण सोमपुत्रेण चाष्टमी।* *चतस्रस्तिथयस्त्वेताः सूर्यग्रहणसन्निभाः॥* 🙏🏻 *शिवपुराण, गरुड़पुराण, अग्निपुराण, भविष्यपुराण, स्कंदपुराण सभी में बुधाष्टमी की महत्ता का वर्णन है।* 🙏🏻 *भविष्यपुराण में श्रीकृष्ण बुधाष्टमी के व्रत की महत्ता बताते हुए कहते हैं कि इसको करने से नरक का मुख नहीं देखना पड़ता।* 🌷 *“बुधाष्टमीव्रतं भूयो ब्रवीमि शृणु पांडव ।* *येन चीर्णेन नरकं नरः पश्यति न क्वचित् ।।”* *🔹व्यतिपात योग🔹* *09 जून 2022 गुरुवार को प्रातः 03:26 से 10 जून प्रातः 01:49 तक व्यतिपात योग है ।* *🔹व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप, पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की, और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है । जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है ।* 🌷 *सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत* 🙏🏻 *जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत "उमा ब्रह्मणि व्रत" ... भविष्‍योत्‍तर पुराण के अनुसार ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं - बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |* 🌷 *ॐ पार्वत्‍यै नमः* 🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नमः* 🌷 *ॐ गौरियै नमः* 🌷 *ॐ उमायै नमः* 🙏🏻 *ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |* *🔹घर की शोभा बढ़ाने के लिए 🔹* *👉 १. किसी का बुरा न माने , किसी का बुरा ना सोचे..तो घर स्वर्ग हो जाएगा* *🔸२. आव नहीं, आदर नहीं, नहीं नयनन मे नेह ।* *तुलसी वा घर ना जाइयो चाहे कंचन बरसे गेह ।।* *👉 आप के घर में कोई आये तो उसको आदर दीजिए, आप के घर की शोभा बढ़ेगी..* *👉 ३. "हे प्रभु आनंद दाता" ये प्रार्थना रोज घर में सब मिलकर गाओ तो घर स्वर्ग हो जाये.. कंठस्थ करो.... घर के झगड़े दूर होंगे... ।* *🔹अपाचन हो तो 🔹* *👉अपाचन बढ़ा तो अजवाइन, सौंठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा...सुबह ले लें और २/३ घंटे बाद भोजन करें...* *🌞🚩🚩 *" ll हिंदू पंचांग ll "* 🚩🚩🌞* *सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर...* *लग्न - वृषभ* *नक्षत्र* 01. *सूर्य* , वृषभ *रोहिणी* 02. *चंद्र* , सिंह *उ फाल्गुनी* 03. *मंगल* , मीन *उ भाद्रपद* 04. *गुरु* , मीन *उ भाद्रपद* 05. *बुध* , वृषभ *कृत्तिका* 06. *शनि* , कुंभ *धनिष्ठा* 07. *राहु* , मेष *कृत्तिका* 08. *केतु* , तुला *विशाखा* 09. *शुक्र* , मेष *भरणी* 10. *अरुण* , मेष *भरणी* 11. *वरुण* , मीन *पू भाद्रपद* 12. *यम* , मकर *उ आषाढ़* 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🕉️🌹 *जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स* 🕉️🌹 *1 जून, बुधवार* विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस *2 जून 2022, गुरुवार- रंभा तृतीया* ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत रखा जाता है। कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में, सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तथा बच्चों की उन्नति के लिए इस व्रत को रखती हैं। मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने यह व्रत सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया था। तभी से यह व्रत रखा जा रहा है, *तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस* *3 जून शुक्रवार* विश्व साइकिल दिवस *4 जून शनिवार* आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस *5 जून रविवार* विश्व पर्यावरण दिवस *7 जून मंगलवार* विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस *8 जून बुधवार* विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस *9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा* इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। *11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी* भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है। *12 जून रविवार* बाल श्रम विरोधी दिवस *13 जून सोमवार* अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस *14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती* हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया। *14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा* जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, *विश्व रक्तदाता दिवस* *15 जून बुधवार* विश्व पवन दिवस *17 जून शुक्रवार* मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय) *20 जून सोमवार* विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार) *21 जून मंगलवार* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस *23 जून गुरुवार* अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस *24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी* हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है। *26 जून रविवार* नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस *27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि* हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🕉️🌹 *पंचक, जून 2022* 🌹🕉️ *पंचक आरम्भ* जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे *पंचक अंत* जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🕉️🌹 *गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022* 🌹🕉️ *गण्ड मूल आरम्भ* जून 4, 2022, शनिवार को 21:55 बजे *गण्ड मूल अन्त* जून 7, 2022, मंगलवार को 02:26 बजे *गण्ड मूल आरम्भ* जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे *गण्ड मूल अन्त* जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे *गण्ड मूल आरम्भ* जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे *गण्ड मूल अन्त* जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🕉️🌹 *भद्रा तिथियाँ जून, 2022* 🌹🕉️ *भद्रा आरम्भ* जून 3, 2022, शुक्रवार को 13:30 बजे *भद्रा अंत* जून 4, 2022, शनिवार को 02:41 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 7, 2022, मंगलवार को 07:54 बजे *भद्रा अंत* जून 7, 2022, मंगलवार को 20:17 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे *भद्रा अंत* जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे *भद्रा अंत* जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे *भद्रा अंत* जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे *भद्रा अंत* जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे *भद्रा अंत* जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे *भद्रा आरम्भ* जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे *भद्रा अंत* जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🕉️🌹 *अमृत सिद्धि योग, जून 2022* 🌹🕉️ *जून 27,* 2022, सोमवार 16:02 से 05:23, *जून 28* 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🕉️🌹 *सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन* 🕉️🌹 *जून 1,* 2022, बुधवार 05:21 से 13:01 *जून 2,* 2022, बृहस्पतिवार 16:04 से 05:21, जून 03 *जून 3,* 2022, शुक्रवार 05:21 से 19:05 *जून 9,* 2022, बृहस्पतिवार 04:31 से 05:20 *जून 11,* 2022, शनिवार 05:20 से 02:05, जून 12 *जून 13,* 2022, सोमवार 05:20 से 21:24 *जून 17,* 2022, शुक्रवार 09:56 से 05:21, जून 18 *जून 18,* 2022, शनिवार 05:21 से 07:39 *जून 21,* 2022, मंगलवार 05:21 से 05:03, जून 22 *जून 23,* 2022, बृहस्पतिवार 05:22 से 05:22, जून 24 *जून 24,* 2022, शुक्रवार 05:22 से 08:04 *जून 27,* 2022, सोमवार 05:23 से 05:23, जून 28 *जून 30,* 2022, बृहस्पतिवार 05:24 से 05:24, जुलाई 01 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🌹🕉️ *त्रिपुष्कर योग के दिन* 🕉️🌹 *जून 12,* 2022, रविवार 02:05 से 03:23 *जून 20,* 2022, सोमवार 04:53 से 05:21 *जून 25,* 2022, शनिवार 10:24 से 01:09, *जून 26* 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 🌹🕉️ *रवि योग के दिन* 🕉️🌹 *जून 2, 2022,* बृहस्पतिवार 16:04 से 05:21, *जून 03* *जून 3, 2022,* शुक्रवार 05:21 से 19:05 *जून 4, 2022,* शनिवार 21:55 से 05:20, *जून 05* *जून 5, 2022,* रविवार 05:20 से 00:25, *जून 06* *जून 8, 2022,* बुधवार 03:50 से 05:20 *जून 8, 2022,* बुधवार 05:20 से 12:52 *जून 9, 2022,* बृहस्पतिवार 04:31 से 05:20 *जून 9, 2022,* बृहस्पतिवार 05:20 से 05:20, *जून 10* *जून 10, 2022,* शुक्रवार 05:20 से 03:37, *जून 11* *जून 12, 2022,* रविवार 23:58 से 05:20, *जून 13* *जून 13, 2022,* सोमवार 05:20 से 21:24 *जून 19, 2022,* रविवार 05:56 से 04:53, *जून 20* 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲 *आज दिनांक 08 जून, 2022 का पवित्र राशिफल....* *मेष* 💥 बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा. कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो. जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी. आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है. नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा. कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ. अपने प्रेमी को परिवार से मिलवा सकते हैं. लव पार्टनर आपके विवाह के प्रपोजल को स्वीकार कर सकता है. छात्रों का विदेश के कालेज व स्कूल में दाखिला हो सकता है. लव लाइफ का आज आनन्द उठाएंगे. *वृष* 💥 आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. कारोबार में आज जिस भी काम की शुरूआत करेगें वो समय से पहले पूरा कर लेगें. इस राशि के आविवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. अचानक विवाह के शुभ समाचार मिलने का योग बन रहा है. छात्रों के लिये आज का दिन सामान्य रहेगा. अगर आप इंटरव्यू के लिये जा रहे हैं, तो सभी स्टेप क्लीयर हो जायेंगे. सेहत को फिट रखने के लिये अंकुरित अनाज खायें स्वास्थ्य ठीक रहेगा. लवमेट किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जायेंगे. दिन अच्छा बीतेगा. आपको महसूस होगा कि प्रेमी आपके फेवर में हैं. विवाह की बातचीत करने के लिए शुभ दिन. नए रिलेशनशिप में जाना चाहते हैं तो मित्र मिल सकते हैं. *मिथुन* 💥 कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी. इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा. अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आज प्रेमी से सरप्राइज मिल सकता है. दिन अनुकूल है. जैसा दिन आप लवर के साथ बिताना चाह रहे थे वह संभव हो सकता है. वादे करेंगे और निभाने की कसमें भी खाएंगे. विवाहित दंपत्ति को व्यापार या नौकरी से लाभ मिलने की संभावना है. *कर्क* 💥 आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. आज आपको बात-बात पर गुस्सा आ आयेगा. बेहतर होगा की आप व्यवहारिक होकर अपने चिड़चिड़े पन को दूर करने की कोशिश करें. आज आपको उन व्यक्तियों से दूर रहने की जरुरत है जो ओवर रियेक्ट करते हैं. इस राशि के विवाहितों कोआज भावनाओं से हटकर, परिवार की स्थिति के बारे में व्यवहारिक होकर सोचना पड़ेगा. जिसमें अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. इस राशि के छात्र आज नया टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें फायदा होगा. आपकी सेहत नाजुक रह सकती है. प्रेमी के पिता से झगड़ा हो सकता है. लव पार्टनर की आपसे जो आशाएं हैं उसे पूरा करने की कोशिश करें. *सिंह* 💥 आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा. आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा. कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें. मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आपका गुस्सा आपके लव रिलेशन खराब कर सकता है. आपका जीवनसाथी आपसे खुश रहेगा. उसके प्रति आप निष्ठावान रहेंगे. बच्चों की जिम्मेदारी को पूरा निभाएंगे. *कन्या* 💥 आज का दिन खुशियां लेकर आया है. आज आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली रहेगा, जो आपके विरोधियों के सामने पहाड़ बनकर सामने खड़ा रहेगा. कारोबार में आ रही समस्याओं को सॉल्व करने के लिये सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. इस राशि के छात्रों को आज जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर फोकस करने की जरुरत है. अगर आप पिछलें कुछ समय से बढ़े हुए वजन को लेकर परेशान हैं तो आज आपको इससे राहत मिलेगी. बाहर की चीजों को एवॉएड करें, फायदा आपको जरुर नजर आयेगा. मूड बहुत रोमांटिक रहेगा. घूमना, पार्टी आदि में व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी या मित्र की तलाश है तो मिल सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की तरक्की हो सकती है. शादीशुदा जीवन में धन के कारण नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. *तुला* 💥 ध्यान से वाहन चलाएँ, ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर. वे आर्थिक लाभ जो आज मिलने वाला था टल सकता है. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें. घर परिवार आपके प्रेम संबंधों को लेकर नाराज हो सकते हैं, लेकिन शाम तक शायद आप उन्हें मना लें. ऑफिस कुलीग के साथ विवाद हो सकता है. काम की अधिकता के कारण बैचेन रह सकते हैं. शांति से दिन को बीतने दें. *वृश्चिक* 💥 आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाले हैं. आज आपका पूरा दिन यात्रा में बीतेगा. यात्रा फलदायी रहने वाली है. ऑफिशीयल मीटिंग के दौरान किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आगे चलकर आपको कोई बड़ा फायदा करा सकता है. घर में बड़े भाई से किसी बात पर अनबन हो सकती है. बेहतर होगा अधिक बोलने से बचें. मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा है. किसी काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं. अपना व्यवहार और सोच सकारात्मक रखें. संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है. मछलियों को आंटे की गोलियां बनाकर खिलायें आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा. आज प्रेम के रिश्तों को लेकर घर वालों से बातचीत हो सकती है. आपकी लव रिलेशन को परिवार की हामी मुश्किल से मिलेगी. प्रेम विवाह की तिथि टल सकती है. लिव इन रिलेशन में रहने वाले जातकों के लिए दिन बेहतर रहेगा. *धनु* 💥 अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें. आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है. लव लाइफ और प्रेमियों के लिए दिन अनुकूल नहीं है. आपका गुस्सा नाराजगी का कारण बन सकता है. मैरिड व्यक्तियों को भी किसी प्रकार की बहस से बचना चाहिए. बच्चों को विदेश में एडमिशन मिल सकता है. *मकर* 💥 आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज महत्वपूर्ण कार्यों पर आपको ध्यान देने की जरूरत है. वरना कोई अपना हानि पहुंचा सकता है. ऑफिस में आज अपना पक्ष जरूर रखें, उम्मीदों को उड़ान मिल सकती है. अगर नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो पिता का आर्शीवाद लेकर शुरूआत करें कार्य सफल होगा. निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें, हो सके तो इसे अगले दिन के लिये पोस्टपोंड कर दें. वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें, सिग्नल ग्रीन होने पर आगे बढ़े. घर से निकलते वक्त दही खाकर या सूंघकर निकले दिन अच्छा गुजरेगा. अकेले युवक-युवतियां जो साथी की कामना कर रहे हैं. आज उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. मूड सही रहेगा. प्रेमी से ज्यादा उम्मीद रिेलेशन खराब भी कर सकती है. अपोजिट सेक्स से आकर्षित रहेंगे. नियम और संयम जीवन में मधुरता लाएगा. *कुंभ* 💥 आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे. बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. लव लाइफ में नया डेवलेपमेंट हो सकते हैं. नए मित्र बन सकते हैं. पड़ोसी से प्यार का रिश्ता परवान चढ़ सकता है. लव रिलेशन में भाई-बहनों का साथ मिलेगा. अचानक बच्चों की शादी तय हो सकती है. जीवनसाथी को समय न दे पाने के कारण कुछ अनबन हो सकती है. *मीन* 💥 आज आप ऊर्जावान रहेंगे. आज पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ मार्केट में खरीदारी करनी पड़ सकती है. इस राशि के जो लोग ठेकेदार हैं उन्हें आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. टूर एंड ट्रेवेल्स से जुड़े लोगों की किस्मत आज उनके साथ रहेगी. धनलाभ के योग बन रहे हैं. मीठा बोलकर आप किसी से भी काम पूरे करवा लेंगे. आपकी कार्य क्षमता भविष्य में भी फायदा दिलाएगी . इस राशि जो लोग आईटी डिपॉर्टमेंट से जुड़े हैं वो आज भरोसेमंद लोगों से बात करें और अपनी प्रॉब्लम भी शेयर करें सोल्यूशन जरूर निकलेगा. गणेश जी को लड्डू का भोग लगायें खुशियों का आगमन होगा. आज आप प्रेम को लेकर उत्साहित रहने वाले हैं. जीवनसाथी और परिवार के साथ बेहतरीन क्वालिटी समय बिताएंगे. मैरिड कपल के बीच रोमांच और रोमांस प्रबल रहेगा. प्रेमी को पढ़ाई में लाभ मिलेगा, धन लाभ या स्कालरशिप भी मिल सकती है. *विशेष* :- *कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।* *नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते....* 🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲



More from Journalist Danish Patel :

गोला मार्केटिंग कांप्लेक्स निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

location_on Ramgarh
access_time 23-May-25, 06:26 AM

समाजसेवी सह शिक्षक चंद्रशेखर महतो की बेटी की शादी समारोह में गोला आशिर्वाद देने पहुंचे आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो।

location_on Gola
access_time 14-May-25, 09:13 PM

रामगढ़ के राजीव सिनेमा हॉल के संचालक पूर्व विधायक आर एन सिंह का निधन।

location_on Ramgarh
access_time 12-May-25, 07:21 AM

प्रखंड सभागार गोला में जन वितरण प्रणाली की आकस्मिक बैठक हुई संपन्न, लाभुकों को दो माह का मिलेगा अतिरिक्त राशन।

location_on Gola
access_time 12-May-25, 06:30 AM

बेमौसम बरसात ने किसानों पर बरपाया कहर,फसलों को पहुंचा भारी नुक्सान, किसानों ने संबंधित विभाग से मुआवजा देने की मांग की।

location_on Gola
access_time 12-May-25, 06:25 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play