गोमिया: गोमिया पुराना सिनेमा हॉल स्थित मां शारदे एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट कैंपस में शनिवार को जॉब शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें "अवाक इंडिया" के झारखंड प्रदेश स्टेट हेड कुमारी सोनिया, दिल्ली हेड ऑफिस के प्रशांत गुप्ता तथा टीपीआई कॉम्पोजिट्स कंपनी के एचआर अली इमाम मुख्य रूप से शामिल हुए जिनका एमएसईसी ट्रस्ट के सचिव गौतम रविदास, अध्यक्ष गौतम शर्मा, निदेशक टिंकू शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया।
ट्रस्ट के चेयरमेन गौतम शर्मा ने बताया कि “अवाक इंडिया” संस्था के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट को लेकर आईटीआई व डिप्लोमा के 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। जिनका ऑफर लेटर संस्थान से एक सप्ताह में संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है। बताया कि अभ्यर्थियों को अवाक इंडिया के अंतर्गत आने वाली सात कंपनियों में क्रमवार व्यवस्थित किया जाएगा।
संस्थान के सदस्यों ने अभ्यर्थियों में उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है। मौके पर पलिहारी गुरुडीह पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया सपना कुमारी व सवांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।