place Current Pin : 822114
Loading...


गोलाः सीएचसी में एएनएम ने प्रसव कराने के बाद मांगी घूस, सिविल सर्जन ने दिया जांच का आदेश

location_on गोला access_time 25-May-22, 10:12 PM

👁 505 | toll 316



Anonymous
Public

■मामला सीएचसी गोला का, चिकित्सा प्रभारी से की गई लिखित शिकायत गोला(रामगढ़)। जिला के प्रशव के बाद एएनएम के द्वारा पीड़ित महिला के पति से घूस मांगे जाने की बात सामने आई है। नहीं देने पर एएनएम एवं पीड़ित महिला के परिजनों के साथ जमकर बहस भी हुई। इस संबंध में लिपियां गांव निवासी महाबीर रजक ने चिकित्सा प्रभारी को लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि उनकी पुत्री उषा कुमारी को प्रशव पीड़ा के बाद 24 मई को सीएचसी में भर्ती कराया। रात 12:55 में नार्मल प्रशव हुआ । प्रशव के बाद ए एन एम प्रतिभा कुमारी एवं बेबी कुमारी ने प्रशव कराने के एवज में मुझसे बारह सौ रुपये की मांग करने लगे। इतना ही नहीं सफाई कर्मी अलग से छह सौ रुपए की मांग कर रही थी। मेरे पास आठ सौ रुपये थे। इतने में कम देखकर पैसा फेक कर कहने लगी एक रुपया भी कम नहीं लेंगे। इसकी जानकारी पाकर स्थानीय पत्रकार एवं बीस सुत्री अध्यक्ष सीएचसी पहुँचे। उन्होंने रामगढ़ सिविल सर्जन प्रभात कुमार को मामले की जानकारी दी। सिविल सर्जन ने चिकित्सा प्रभारी को जांच के आदेश दे दिया है। मामला बिगड़ता देख ए एनएम भागते हुए देख लेने की धमकी भी दी। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि प्रखण्ड बीस सुत्री अध्यक्ष को भी दी है,और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करने की अपील की है। बताया गया कि सीएचसी में प्रशव के बाद मिठाई खाने के नाम पर धूस की मांग खुलेआम की जाती है। इससे पहले भी कई मामला सामने आया है। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद रवैया पहले जैसा हो जाता है। यहाँ तीस सालों से भी अधिक समय से कई एएनएम जमी है। इनकी दबंगई सर चढ़कर बोलता है। और इसका खामियाजा आम लोग उठाते है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर एएनएम बॉबी कुमारी से पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने फोन नही उठाया। साभारः झारखंड संदेश



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play