गोमिया पुराना सिनेमा हॉल स्थित मनसा मंदिर और मर्ज हुए कन्या विद्यालय पलिहारी की जमीन को हड़पने का लगा आरोप, सार्वजनिक शौचालय तोड़ा, उपजा विवाद, गोमिया बीडीओ ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर के दिए निर्देश
गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत पुराना सिनेमा हॉल स्थित मनसा मंदिर और मध्य विद्यालय गोमिया में मर्ज हो चुके कन्या विद्यालय पलिहारी की जमीन को एक बार फिर अवैध कब्जा करने का हड़पने के उद्देश्य से सार्वजनिक शौचालय तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमीन हड़पने के आरोपित युवक के खिलाफ सोमवार को जमकर बवाल काटा।
मामला इतना बढ़ा की गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो सहित गोमिया थाना की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। सूचनोपरांत पहुंचे गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आरोपित के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए। तब जाकर मामला शांत हुआ।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि मर्ज हुए विद्यालय को जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग को आवंटित किया गया है। जिसमें किसी युवक के द्वारा भवन के एटेच शौचालय को तोड जाने की सूचनोपरांत वे यहां पहुंचे हैं बताया कि घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया है। जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग के आवेदन के आधार पर आरोपित के खिलाफ गोमिया थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।
इधर जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग गोमिया आजीविका सखी संकुल संगठन के सदस्यों आशा देवी व उमा देवी ने गोमिया थाने पहुंचकर पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि गोमिया बीडीओ के द्वारा उक्त विद्यालय जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग को आवंटित किया गया था जिसका जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। बताया कि सोमवार को मल्लू नायक ने आवंटित भवन के सरकारी शौचालय को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा इसका विरोध करने पर महिला समूह के सदस्यों को विद्यालय नहीं आने तथा जमीन में अपना एकाधिकार की बात कही। महिला समूह के सदस्यों ने आरोपित युवक पर विद्यालय भवन आने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने की भी बात कही है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने व महिला समूह के सदस्यों का नि:संकोच भयमुक्त होकर काम करने देने की बात कही है।
बता दें कि इससे पूर्व भी 25 मार्च 2022 को आरोपित युवक द्वारा हुए विवाद में मंदिर के पूर्व पुजारी महादेव ठाकुर सहित पूजा समिति व स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की शिकायत गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो से किया था। जिसमें जमीन कब्जे के लिए उखाड़े गए महावीरी झंडे के बाद उत्पन्न विवाद और दर्जनों लोगों की मौजूदगी में गोमिया बीडीओ, सीओ सहित गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के आरोपित पर मामला दर्ज करने की बात कहते हुए कब्जा हटाने की हिदायत दी थी। वहीं, मंदिर की जमीन पर कब्जा किए जाने की सूचना से पूजा समिति व स्थानीय ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। वहीं एक तालाब में जिस पर सरकारी स्तर से गार्डवाल का निर्माण कराया गया है। अतिक्रमण के आरोपित ने उस गार्डवाल में भी अपनी निजी बाउंड्री चढ़ा दिया है।
मनसा मंदिर के पूर्व पुजारी सह समिति के सदस्य महादेव ठाकुर ने बताया था कि गांव में 100 साल से अधिक पुराना यह मनसा मंदिर है। जिसके अगल बगल मंदिर की जमीन खाली पड़ी है। जमीन अतिक्रमणकारी उमेश कुमार नायक उर्फ मल्लू द्वारा अज्ञात रूप से स्थापना खूंटा, शिला व महावीरी झंडे को उखाड़कर फेंक दिया था। जिसके बाद मंदिर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को इस पर नजर पड़ी और विवाद उत्पन्न शुरू हो गया। उन्होंने बताया था कि अतिक्रमणकारी का कहना है कि यह मेरा मंदिर है और यहां सिर्फ हम पूजा करेंगे और बीते कई दिनों से अवैध निर्माण कर रहा है।
इसीप्रकार डब्लू कांदु ने बताया था कि दो वर्ष पूर्व हमारे द्वारा अतिक्रमण का विरोध करने पर तीन लोगों पर अतिक्रमण के आरोपित मल्लू द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर अनावश्यक रूप से परेशान किया गया, जिसके बाद फिर किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।