गोमिया। गोमिया में मंगलवार शाम को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां आईईएल थाना क्षेत्र के गोमिया बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में एक तेज रफ्तार पेशन प्रो बाइक JH02S 9180 लोहे के ग्रील को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। घटना में मंदिर के बाहर ठेले में प्रसाद बेच रहे हाड़ी साव उर्फ हारू (48) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटनोपरांत स्थानीय लोगों व आईईएल थाना पुलिस द्वारा घायल को आईईएल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त बाइक पर एक युवती भी सवार थी जो चोटिल हुई है, लेकिन वह भी मौके को भांपते हुए फरार हो गई।
बताया कि सूचनोपरांत घटनास्थल पर पहुंची आईईएल थाना पुलिस घायल को इलाज के लिए आईईएल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं आरोपी युवक को भी अपने साथ थाने ले गई है। आरोपित युवक की पहचान आईईएल जौबेड़ा निवासी बबलू यादव का 21 वर्षीय पुत्र प्रकाश यादव के रूप में हुई है। पुलिस बाइक को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुटी है।