गोमिया: गोमिया प्रखंड के प्राचीन शिव मंदिर बड़की पुन्नू में सोमवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी व गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो उपस्थित होकर क्षेत्र की शुख शांति की कामना की वहीं मंदिर परिसर में हो रहे महायज्ञ में हर हर महादेव, जयश्रीराम राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
आचार्य नरेश कुमार पांडेय ने बताया कि श्री श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ नारियल सह कलश जल यात्रा के साथ किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवक, युवतियां व बच्चे उपस्थित रहकर मंदिर परिसर से सात किलोमीटर दूर रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर नदी से जलभरकर नंगे पांव क्षेत्र भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर यज्ञ स्थल तक पहुंचे। बताया कि 12 अप्रैल को अग्नि स्थापन हवन प्रारंभ, 13 अप्रैल को मूर्तियों का महास्नान, नगर भ्रमण, 14 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा, दीक्षा संस्कार व 15 अप्रैल को शिव परिवार का सामूहिक रुद्राभिषेक, श्रींगार एवं पूर्णाहुति महाप्रसाद का वितरण और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मंदिर संचालन समिति के संरक्षक संजय कुमार हैं। भूमिपूजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष विष्णुधारी साहू, अशोक ठाकुर, गणेश रविदास, सचिव दिनेश्वर साव, गौरीशंकर प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मंदिर संचालन समिति के संरक्षक संजय कुमार कोषाध्यक्ष हुलाश नारायण साहू, नरेंद्र कुमार, रंधीर कुमार, हरी साव, आरडी साहू, हेमंत कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, पंचानन महतो सहित कई लोग शामिल थे।