सीसीएल स्वांग कोलियारी के भोलमेन के पद पर तैनात ड्यूटी के क्रम में पिपराडीह निवासी बालगोबिन्द भर लगभग 55 वर्षीय की बुधवार के अहले सुबह ड्यूटी करने के दौरान अचानक बेहोशी के हालत में मिले। वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब उसे बेहोंशी के हालत में मिलने पर तत्काल उसे ईलाज के लिए उसे ग्रामीणों की मदद से उन्हें कथारा सी सी एल अस्पताल लाया गया ।जँहा चिकित्सक ने जाँच के दौरान मृत घोषित कर दिया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार जिसमे पत्नी के अलवा 4 पुत्र और 1 पुत्री को छोड़ गए। सभी पुत्र - पुत्री बालिग़ हैं। जिनमे छोटे बेटे को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी हैं।