गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना में रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो की अध्यक्षता में की गई। बैठक के माध्यम से सरकार के दिशा निर्देश से अवगत कराया। महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने कहा कि जुलूस में 100 लोगो के शामिल होने की छूट है लेकिन एक बार फिर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अगर किसी ने कानून को अपने हाथ मे लेने का प्रयास किया तो सजा के हकदार है। कहा कि सभी समुदाय के लोग यहां वर्षो से गले मिलकर त्योहार मनाते हैं। हमे उसी परंपरा को जारी रखते हुए त्योहार मनाना है। सभी समुदाय से शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की, वहीं आनेवाले त्योहार व मेला में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जितने भी लाइसेंसधारी है इस वर्ष सभी को संध्या 6 बजे तक जुलूस समाप्त किया जाना है। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व उप प्रमुख गिरधारी, निवर्तमान मुखिया संजय साहू, थाना के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।