place Current Pin : 822114
Loading...


ब्रेकेटिंग मे लगे ड्राम से टकराकर बाइक से गिरकर दंपति घायल।

location_on करगली न्यूज़ access_time 29-Mar-22, 10:44 PM

👁 689 | toll 451



Anonymous
Public

करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट- __________ करगली(बेरमो)। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो - चार नबंर हीरक रोड के तीन नबंर के समीप मंगलवार की देर रात को बाइक सवार दंपति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की देर रात ढोरी स्टाफ क्र्वाटर निवासी लगभग 50 वर्षीय मनोज सिंह व उनकी पत्नी प्रियंका सिंह दोनों दंपति रामनगर से ढ़ोरी स्टाफ क्र्वाटर जा रहे थे। तभी सड़क पर सामने से आ रही वाहन के लाइट आंखो में पड़ी। जिससे सड़क देख पाने में असर्थता हुई और ब्रेकेटिंग मे लगे ड्राम से टकराकर अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े। जिसमे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आनन फानन में स्थानीय लोगो ने तथा परिजनों ने दोनों को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में भर्ती कराया गया। जहाँ डाँ० सदाब ने घायल मनोज सिंह को बायॉ पैर फ्रेक्चर होने की बात कही। वही उनकी पत्नी प्रियंका सिंह को हल्की छोटे आई है। इधर घटना की खबर पाकर परिजनो ने अस्पताल पहुंचकर हाल समाचार ली। घायलो को अस्पताल पहुँचाने में गोरा सिंह, अरविंद सिंह, राहुल कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, बली सिंह, राकेश सिंह, शंभु अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play