गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपो के समीप जंगल मार्ग में गुप्त सूचना के आधार पर महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी द्वारा अवैध कोयला उत्खनन कर तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
बीती रात चलाए गए अभियान में मंगलवार अहले सुबह एक बिना रजिस्ट्रेशन अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि लगभग ढाई टन अवैध कोयला लदा ट्रेक्टर गोपो-पालु की ओंर जा रहा है। सूचनोपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देशन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर HMT-3522 को मंगलवार अहले सुबह बरामद कर जब्त कर लिया है। करवाई करने पहुंची पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक समेत अन्य ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए।
थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर करवाई हुई है। अवैध कोयले के विरूद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। मामले में ट्रैक्टर के इंजन व चेचिस नम्बर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध कोयला खान व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया कि छापेमारी टीम में मुख्य रूप से पुअनि आनन्द करमाली, सअनि अखिलेश कुमार, हवलदार मो. मुख्तार अंसारी सहित अन्य जवानों का अहम योगदान रहा।