करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
____________
करगली(बेरमो)। ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के उत्पादन एवं पानी की समस्या को लेकर परियोजना के अधिकारियों सहित आउटसोर्सिंग के इंचार्ज को कई निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि बचे हुए दिनों में सभी को अपना शत- प्रतिशत ड्यूटी करना ही होगा। उत्पादन में किसी भी तरह के कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएमडी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। देश में कोयला कि जरूरत हैं ऐसे में ढोरी एरिया अपने निर्धारित तय सीमा में उत्पादन लक्ष्य हासिल करेगा। सभी विभाग अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। पानी की समस्या के लिए जो भी उपकरण चाहिए वह सब मुहैया कराया गया हैं। परियोजना को मजदूरों, विस्थापितों को किसी भी तरह का कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ले। श्रमिक नेता कैलाश ठाकुर ने कहा कि सथानीय प्रबंधन को पानी छिडकाव सहित मजदूरों को सारी सुविधाएं कार्यस्थल पर ही मिलना चाहिए। जिससे उत्पादन में गति आयेगा। पानी का श्रोत भी हैं। सारे उपकरण कि व्यवस्था महाप्रबंधक के द्धारा उपलब्ध कियें जानें के बाद भी पानी कि समस्या का समाधान नहीं होना समझ से परे हैं। मौके पर पीओ बीके गुप्ता, आरपी सिंह, मैनेजर रंजीत कुमार, जयशंकर प्रसाद, मजुमदार, मधुरंजन आउटसोर्सिंग के इंचार्ज पिन्टू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें।